मेट्रो स्टेशनों पर साइकिल और ई-बाइक जैसी सुविधाएं मुहैया कराने वाला दिल्ली मेट्रो रेल निगम जल्द ही एक नया और अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। इस अनूठे प्रयोग में बिना इंटरचेंज स्टेशन के ही यात्री एक से दूसरी रूट की ट्रेनों में सफर कर पाएंगे। यानी इन प्रयोग में मेट्रो स्टेशन पर यात्री उतर तो सकेगा, लेकिन न तो बाहर जा सकेगा और न ही बाहर का यात्री अंदर आ सकेगा। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर रहेगा।
इसी प्रयोग के तहत DMRC पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी इलाके के पास दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क का पहला और अनूठा हॉल्टिंग स्टेशन बनाने जा रहा है। मेट्रो से जुड़े अधिकारियों की मानें तो यहां बने मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों तो रुकेंगी और स्टेशन के अंदर ही यात्री दिल्ली मेट्रो की ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, इस स्टेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इस स्टेशन से न तो बाहर से अंदर आ सकेंगे और अंदर से बाहर जा सकेंगे। डीएमआरसी के अधिकारी इस नए प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि हॉल्टिंग स्टेशन के निर्माण के बाद ग्रीन लाइन पिंक लाइन मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगी। इससे हरियाणा जाने वालों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। बताया जा रहा है कि अनूठे हॉल्ट स्टेशन के निर्माण के लिए जल्द ही डीएमआरसी टेंडर भी जारी करने वाला है।
डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीन लाइन मेट्रो पर यात्रियों की संख्या उम्मीद से काफी कम है और पिंक लाइन पर भी यात्रियों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। ऐसे में डीएमआरसी को उम्मीद है कि उसका प्रस्तावित इंटरचेंज धरातल पर उतरा तो लोगों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
यहां पर बता दें कि दिल्ली में ही नहीं, बल्कि एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर लोगों को जानें काफी समय लगता है। ऐसे में डीएमआरसी का यह नया प्रयोग यात्रियों की संख्या में इजाफा कर सकता है।